चैम्बर में सफाई की समस्या आने पर नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

The mayor inspected the chamber when there was a problem of cleanliness.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौर ने आज सुबह-सुबह वार्ड क्रमांक 13 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि वार्ड 13 में प्रकाश उद्यान के पास लगातार चैंबर सफाई की समस्या की शिकायत फोन पर यहां की महिलाओं द्वारा मिल रही थी।

इसे देखने के लिए सुबह पहुंचे और सफाई अमले को इसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यहां खाली पार्क मैदान की सफाई व्यवस्था को भी ठीक करने के लिए सफाई सुपरवाइजर को निर्देशित किया है।

error: Content is protected !!