इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौर ने आज सुबह-सुबह वार्ड क्रमांक 13 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि वार्ड 13 में प्रकाश उद्यान के पास लगातार चैंबर सफाई की समस्या की शिकायत फोन पर यहां की महिलाओं द्वारा मिल रही थी।
इसे देखने के लिए सुबह पहुंचे और सफाई अमले को इसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यहां खाली पार्क मैदान की सफाई व्यवस्था को भी ठीक करने के लिए सफाई सुपरवाइजर को निर्देशित किया है।