
The members of the union gave farewell to the volunteer.
स्वयं सेवक को संघ के सदस्यों ने दी विदाई
इटारसी। शिवाजी शाखा अभिमन्यु बस्ती के स्वयंसेवक राजेश अग्रवाल केनरा बैंक मैनेजर एवं रायपुर छत्तीसगढ़ के संघचालक के ट्रांसफर होने पर संघ के सदस्यों ने उन्हें विदाई दी है।
रेलवे स्टेशन पर उन्हें विदाई देने के लिए महेश साह, तेज सिंह राजपूत, कैलाश रायकवार, छवि राज सोनी, तनिश जायसवाल, रितिक मालवीय, प्रतीक चौरसिया, रमेश यादव, खुश रायकवार पहुंचे।
CATEGORIES Itarsi News