इटारसी। प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर (Minister of Energy Pradyumr Singh Tomar)मंगलवार की रात इटारसी (Itarsi)आये और पथरोटा स्थित पॉवर ट्रांसमिशन (Pathrota Power Transmission)कार्यालय में देर रात तक कई प्रकार से जांच पड़ताल की। उन्होंने यहां स्टॉक देखा, स्टॉक रजिस्टर जांचा और पैक्ड केबल के उपयोग नहीं करने की वजह पूछी। उन्होंने उनसे मिलने पहुंचे पूर्व पार्षद राकेश जाधव से संबल योजना में आमजन को मिल रहे लाभ के विषय में बात की। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (Joginder Singh) से फोन पर हालचाल भी पूछा।
उर्जा मंत्री श्री तोमर रात करीब 9:30 बजे पथरोटा पहुंचे थे। पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Rakesh Jadhav)ने अपने पार्टी के युवाओं के साथ उनका का स्वागत किया। इस दौरान श्री तोमर ने पूछा कि लोगों को यहां बिजली विभाग से संबल योजना (Sambal Yojna) का लाभ मिल रहा है कि नहीं, बिजली कटौती तो नहीं होती है? इस दौरान उन्होंने नगर मंडल अध्यक्ष के विषय में पूछा। जोगिन्दर)के भाई हन्नू बंजारा से कहा कि अध्यक्ष से बात करायें। मोबाइल पर उन्होंने मंडल अध्यक्ष से उनके हालचाल जाने। श्री जाधव ने बताया कि इस दौरान श्री तोमर ने अपने साथ राकेश जाधव, अमोल डागर, हन्नु बंजारा (Hannu Banjara), गोपाल शर्मा (Gopal Sharma), जतिन बतरा (Jatin Batra)मनोज बतरा (Manoj Batra), रोहित वैशकर (Rohit Vaishkar), पारस अग्रवाल (Paras Aggarwal) और अन्य युवा नेताओं को रखा और पूरा निरीक्षण किया।
केबल काटकर साथ ले गये
उर्जा मंत्री ने पॉवर ट्रांसमिशन क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्टॉक रजिस्टर और स्टॉक देखा और वहां से केबल काटकर जांच के लिए अपने साथ भोपाल ले गये। कई केबल के बंडल नहीं खुले देखकर वे कुछ नाराज भी हुए। इस दौरान एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi), एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya) टीआई आरएस चौहान (TI RS Chauhan), बिजली कंपनी के इटारसी डीईई विवेक चावरे ( DEE Vivek Chawre), पथरोटा ट्रांसमिशन डीईई एसके तरकशवार (SK Tarkashwar), ईई कंस्ट्रक्शंस जीडी पाटिल (GD Patil)सहित बिजली विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।