प्रभारी मंत्री 20 और 21 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे

प्रभारी मंत्री 20 और 21 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे

नर्मदापुरम। खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह 20 एवं 21 फरवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिंह सुबह 10:30 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे और यहां रसूलिया में नवनिर्मित आरओबी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात 11 बजे इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे और यहां एसडीएम कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 12:15 बजे पुरानी इटारसी में विकास यात्रा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1:30 बजे पुरानी इटारसी में ही आयोजित हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 3 बजे ग्राम सनखेड़ा पहुंचेंगे और यहां विद्युत सब स्टेशन के भूमि पूजन एवं विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 4:30 केसला जनपद के ग्राम चांदोन में आयोजित विकास यात्रा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे ग्राम कांदईखुर्द में आयोजित विकास यात्रा एवं हितलाभ वितरित कार्यक्रम शामिल होंगे। शाम 6:30 बजे कांदईखुर्द से पचमढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह 21 फरवरी को सुबह 9:30 बजे साडा ऑफिस पचमढ़ी में वृक्षारोपण करेंगे।

इसके पश्चात सुबह 10:30 बजे पिपरिया के ग्राम चांदौन पहुंचेंगे और यहां विकास यात्रा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह सुबह 11:45 बजे मटकुली पहुंचेंगे और यहां विकास यात्रा एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 2 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे और यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास यात्रा की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

दोपहर बाद 4 बजे ग्राम बाबडिय़ाभाऊ आगमन एवं सिवनीमालवा विधानसभा में चल रही विकास यात्रा एवं हितलाभ वितरित कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह शाम 6 बजे बाबडिय़ाभाऊ से इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद इटारसी से सतना जिले के लिए रवाना होंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: