इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने शहर के नागरिकों को चार पानी के टैंकर समर्पित किए। विधायक निधि से यह टैंकर क्रय किए हैं। विधायक डॉ शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टैंकर रवाना किए।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जलकार्य सभापति गीता देवेंद्र पटेल, राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर, स्वास्थ सभापति राकेश जाधव, पार्षद जिम्मी कैथवास, मनीष ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, राजकुमार बाबरिया, मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी भाजपा मयंक मेहतो, महामंत्री राहुल चौरे, गोपाल शर्मा, गोविंद मेहतो सहित अन्य मौजूद थे।