विधायक ने किया जनता से संवाद, सुनी जनता की समस्याएं

विधायक ने किया जनता से संवाद, सुनी जनता की समस्याएं

इटारसी। आज रविवार को सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा नयायार्ड क्षेत्र से लगी ग्रामपंचायत तरोंदा के असलम मंजिल क्षेत्र पहुंचे, और क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने जनता से सीधा संवाद किया। उनकी समस्याएं सुनी और जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

विधायक को अपने बीच पाकर लोगों खुश नजर आए। विधायक ने वर्मा जनता की मांग पर ने कच्चे रास्ते के मुरमीकरण के लिए पंचायत को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है, साथ ही एक मंदिर के चबूतरे के लिए 30 हजार देने की बात भी कही। विधायक वर्मा ने मौके से असलम मंजिल क्षेत्र में सड़क नाली सहित विकास कार्यो को संबंध में जनपद सीईओ से मोबाइल पर बात की।

इस दौरान उनके साथ राम मोहन राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जनपद संघ के अध्यक्ष रविकांत महाला, पूर्व जनपद सदस्य चंद्रकांत चौरे, भवानी शंकर कहार, पप्पू भैया, पूर्व जनपद सदस्य प्रहलाद आठनेरे, धर्मेंद्र ओनकर, सुरेंद्र नागले, बल्ला जुगल किशोर, साहू, रफीक खान आदि क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: