विधायक ने नपाध्यक्ष कार्यालय में, नपाध्यक्ष ने बूथ नंबर 190 पर सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात

Post by: Rohit Nage

The MLA listened to the Prime Minister's Mann Ki Baat at booth number 190 in the Mayor's office.

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम रविवार को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ सुना। नपाध्यक्ष ने बूथ क्रमांक 190 पर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम देखा व सुना।

नपाध्यक्ष कार्यालय में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे व बूथ क्रमांक 211 के कार्यकर्ता व कार्यक्रम संयोजक नितिन व्यास, पार्षद जिम्मी कैथवास, टीटू सलूजा, शैलेन्द्र दुबे, गोपाल शर्मा, सौरभ मेहरा, प्रभारी शुभम ठाकुर, सुधीर गुप्ता, गोपी सिंह, संजय चौधरी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बूथ क्रमांक 190 पर बूथ 191 के कार्यकर्ता राजेश सोनी, आशीष मालवीय, संतोष मालवीय, गौरव बड़कुर, विचित्र सिंह, दिलीप पटेल, बूथ अध्यक्ष 190 ऋषभ सिंह चौहान, बूथ अध्यक्ष 191 श्रीयंक तिवारी, मन की बात प्रमुख बूथ क्रमांक 190 वरुण सिंह राजपूत, मनोज चौरे, अमन कुमार, प्रतीक मालवीय, सत्यपाल सिंह, सतीश मालवीय मौजूद थे।

error: Content is protected !!