इटारसी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज वार्ड 19, 20 और 24 का निरीक्षण किया। सुबह 8 बजे वे सफाई विभाग के अमले के साथ वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान के साथ यहां पानी निकासी की समस्या देखने पहुंचे।
यहां गणेश नगर कॉलोनी के पास पानी निकासी की समस्या है। यहां उन्होंने कच्चा नाला खोदने के लिए निर्देश दिए हैं और काम भी शुरु कराया है। इसी तरह वार्ड 20 में बन रही एक नाली के निर्माण को उन्होंने देखा।
इस दौरान वार्ड 18 के पार्षद प्रतिनिधि हन्नू बंजारा मौजूद थे। दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष वार्ड 24 में पहुंचे। यहां सभापति प्रतिनिधि शहबाज बेग के साथ निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण उन्होंने किया।