इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 31 और 32 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नागरिकों से अपील की कि वे इधर-उधर कचरा न फेंकें और डस्टबिन में ही डालें।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि वे रोजाना शहर के अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। जहां-जहां गंदगी दिखाई देती है, उसे तत्काल साफ करा रहे हैं।
उन्होंने नाराजी जताते हुये कहा कि जो दुकानदार अपनी दुकान का कचरा नालियों में या इधर उधर फेंकते है उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान हैप्पी भाटिया, सुदेश माहोरिया, सौरभ चावरे और राहुल घावरी भी मौजूद थे।