- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा भी रही मौके पर मौजूद
इटारसी। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 14 में दो प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण पर जेसीबी का पंजा चला। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ रितु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी खुद अतिक्रमण तुड़वाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान किसी तरह का उपद्रव न हो इसलिए पुलिस का पहरा भी यहां था।
उल्लेखनीय है कि वार्ड 14 के एक हिस्से में करीब 100 परिवार रहते हैं, उनके मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण कर कच्चे मकान बना लिए थे, जिससे रहवासियों को नए बसे समरसता नगर से होकर आना पडता था। अब अतिक्रमण टूटने से वे सीधे मुख्य मार्ग पर आ सकेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि नागरिकों की काफी समय से मांग थी कि उनके निकलने वाली सड़क पर दो लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। इसलिए आज दोनों अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई जेसीबी के माध्यम से की गई। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुलिस का भी धन्यवाद दिया है, पुलिस भी सारे समय मौके पर मौजूद रही।