‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ से शुरु हुआ संगीत का सफर ‘सलामत रहे दोस्ताना हमारा’ पर लिया विराम

Post by: Rohit Nage

The musical journey started with 'Yeh Dosti Hum Nahi Todenge' and took a break on 'Salamat Rahe Dostana Hamara'.
  • – बरसात के बीच ‘निनाद सिंगर्स’ ने माहौल किया किशोरमय
  • – किशोर के पुण्य स्मरण दिवस पर निनाद सिंगर्स ने दी प्रस्तुति

इटारसी। पार्श्व गायक और करोड़ों संगीत प्रेमियों के दिल पर राज करने वाले किशोर कुमार के पुण्य स्मरण दिवस पर निनाद सिंगर्स ने गीतों से सजी महफिल साईंकृष्णा रिजॉर्ट में सजायी। संस्था के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया के निर्देशन में इस बार डिजिटल स्क्रीन का खूबसूरत इस्तेमाल कर निनाद सिंगर्स ग्रुप के 12 सदस्यों ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर भीगे माहौल में गर्माहट पैदा की।

नाम के अनुरूप, ‘रूहानी शाम विद किशोर’, निनाद सिंगर्स के सदस्य आलोक गिरोटिया, अमिताभ बैस, शशांक बैसाखिया, विशाल पांडे, संजय दीवान, अजय राज, पंकज गुप्ता, चंद्रेश मालवीय, अभिमन्यु बैस, श्वेता पगारे व राधिका राणा ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से तैयार कुछ ग्रुप सांग्स को उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया, हम किसी से कम नहीं पैरोडी व बने चाहे दुश्मन जमाना की प्रस्तुति खास सराही गयी।

इस कार्यक्रम में निनाद सिंगर्स को प्रोत्साहित करने, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व संरक्षक जितेन्द्र ओझा, रमेश के साहू, मनीष ठाकुर, नरेश भगोरिया, रोहित नागे, रजत मिश्रा, चंचल पटैल, लायंस क्लब इटारसी से संतोष साहू, रवि सोनी, प्रवीण दरड़ा जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे।

इनका किया गया सम्मान

सज्जन लोहिया संगीत गुरू, मो.अकरम गायक, दीप्ति कोठारी वीमन ओनली ग्रुप, अर्चना मालवीय आयोजक, सुनीता ठाकुर, सीमा सोनी, आयोजक, रितु राजपूत आयोजक, रीना गौर, आयोजक, संतोष भारद्वाज, सौरभ शुक्ला,सत्येन्द्र तिवारी आयोजक ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक गतिविधियां, अभिजीत यादव पर्यावरण मित्र, अभिषेक चौधरी तकनीशियन।

error: Content is protected !!