नर्मदापुरम। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर आवारा पशुओं को पकड़कर नगर सीमा से बाहर करने का अभियान चलाया जा रहा है। हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि सोमवार को आवारा पशुओं को पकडऩे का विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा घूम रहे सांडों को पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया गया है। श्री सोनी ने बताया कि 27 आवारा पशुओं को मंगलवारा घाट, राजा मोहल्ला, सेठानीघाट, वीआईपी रोड और सदर बाजार से पकड़कर नगर सीमा से बाहर किया है। साथ ही आवारा पशुओं को सड़क पर छोडऩे वाले पशुपालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के पशु पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने पशुओं को घर पर ही बांध कर रखें। अन्यथा पशुओं को पकड़कर नगरसीमा से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही पशु पालकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पशु पालकों की होगी।