कथावाचक ने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आग्रह किया

कथावाचक ने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आग्रह किया

इटारसी। कावेरी (Kaveri) वीआईपी इस्टेट (VIP Estate) में आज से 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ (Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya) का आयोजन दुर्गा मन्दिर परिसर (Durga Mandir Complex) में शुरू हो गया है। मानस मर्मज्ञ आचार्यश्री श्याम स्वरूप मनावत के श्री मुख से कथा ज्ञान गंगा का निरंतर प्रवाह जारी है।
आज सोमवार को सुबह श्री द्वारिकाधीश बड़ा मन्दिर (Shri Dwarkadhish Bada Mandir)  से कलश यात्रा ढोल बाजे आतिशबाजी के साथ निकाली गई। मुख्य यजमान श्रीमती लक्ष्मी रामाधार रघुवंशी और समस्त कावेरी वीआईपी स्टेट निवासी हैं। कथा ज्ञान यज्ञ में पहले दिन आचार्य नेे गौकर्ण और धुंधकारी की कथा और भागवत जी का महात्म के साथ रामचरित्र मानस के प्रसंंगों से वर्तमान समय में समाज में खोते जा रहे संस्कारो ंका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न ने कभी अपने जीवन में संवादों के दौरान तर्क वितर्क नहीं किया। आज सभी जरा सी बात पर तर्क वितर्क कर जिद पर अड़ जाते और फिर लडऩे लगते हैं। रूस यूक्रेन का युद्ध इसी का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का आग्रह किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!