जरूरतमंदों को मिल रही खानपान की वस्तुएं

जरूरतमंदों को मिल रही खानपान की वस्तुएं

इटारसी। कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों के खानपान की फिक्र करने वाले शहर में अनेक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद हैं। लगातार कई संगठन अपने-अपने स्तर पर लोगों को मदद मुहैया करा रहे हैं। ऐसे ही कुछ समाजसेवियों ने आज शनिवार को कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद की।
शनिवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र, श्री द्वारिकाधीश मंदिर क्षेत्र, हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज के आसपास गरीब, बेसहारा लोगों को समाजसेवी रोहित बकोरिया, राष्ट्रीय बजरंगदल के महासचिव प्रिंस साहू, समाजसेवी गोलू सेन ने केले व अन्य खानपान की वस्तुएं वितरित कीं।

15 it 1

चिकित्सा सामग्री भेंट की
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में कोरोना की इस संकट की घड़ी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कोविड वार्ड के लिये डॉ. आरके चौधरी को सर्जिकल हैंड ग्लब्स, सर्जिकल केप, सर्जिकल मास्क आदि सामग्री प्रदान की जो कोविड मरीजों और उनके इलाज में काम आयेगी। इस कार्य में अनिल गेलानी, आशीष मालवीय, गौरव बड़कुर, हैप्पी शर्मा सहयोगी रहे।

रामचरित मानस यज्ञ

15 it 3

अवाम नगर स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर में कोरोना महामारी के विनाश के लिए एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना कर आचार्य मधुसूदन महाराज के सानिध्य में मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान एवं समस्त समिति के सदस्यों के साथ श्री रामचरितमानस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भगवान पशुपतिनाथ श्री सीताराम जल्द से जल्द कोरोना नामक महामारी को दूर कर जनमानस को शांति प्रदान करें।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!