इटारसी। शहर में लायंस क्लब (Lions Club) की सेवा श्रृंखला में एक और क्लब का इजाफा हुआ है। साईं कृष्णा रिसोर्ट (Sai Krishna Resort) में लायंस क्लब इटारसी समर्पण (Lions Club Itarsi Samarpan) की संस्थापना डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयन एमजेएफ मनीष शाह (Manish Shah) ने करायी। अतिथियों में प्रथम वीडीजी लॉयन प्रवीण वशिष्ठ (Praveen Vashistha), द्वितीय वीडीजी लॉयन महेश मालवीय (Mahesh Malviya), पीडीजी एमजेएफ अनिल झा (Anil Jha), एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) उपस्थित रहे।
क्लब की चार्टर्ड अध्यक्ष लॉयन राज सैनी, चार्टर्ड सेक्रेट्री लॉयन निहारिका मालवीय एवं कोषाध्यक्ष लॉयन डॉ. मनीषा गुप्ता को बनाया। समारोह के मुख्य व्यवस्थापक लॉयन धर्मवीर सैनी, सह व्यवस्थापक लॉयन मनोज गुप्ता रहे। मंच संचालन कार्यभार लॉयन अनिता राठौर एवं लॉयन ज्योति जगदेव ने संभाला। समारोह में क्लब के समस्त सदस्यों के अतिरिक्त अन्य क्लबों से पधारे पदाधिकारी सम्मलित हुए।