ट्रेनों में चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर 2 लाख 26 हजार रुपये के छह मोबाइल और एक घड़ी जब्त

Post by: Rohit Nage

The person who stole from trains was arrested and six mobile phones and a watch worth Rs 2 lakh 26 thousand were seized.

इटारसी। जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के सात मोबाइल और एक घड़ी बरामद की है। यह चोरी यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर ट्रेनों में चोरी की घटना का अंजाम देता था। यह आरोपी प्यासा नगर इटारसी का रहने वाला है।

जीआरपी थाना क्षेत्रांतर्गत होने वाली चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशों के पालन में एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कूल्हाड़ा के मार्गदर्शन में तकनीकी सूत्रों से सूचना प्राप्त पर थाना प्रभारी जीआरपी थाना इटारसी राम स्नेह चौहान ने अपने नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर टीम को रवाना किया। संदेही सूरज धुर्वे उर्फ हनी से पूछताछ की गयी तो उसने राजा महतो उर्फ राजाबाबू महतो उम्र 18 साल लगभग निवासी प्यासा नगर इटारसी जिला नर्मदापुरम से प्रकरण में चोरी गया मोबाइल एवं एक घड़ी खरीदना बताया। उसके बताए हुलिये एवं पते के आधार पर टीम ने सरगर्मी से राजा महतो की तलाश कर उसे हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान उसने रेल्वे स्टेशन इटारसी में ट्रेनों एवं प्लेटफार्म में पूर्व में भी चोरियां करना स्वीकार किया। चोरी किए सभी मोबाइल अपने प्यासा नगर स्थित घर में बेचने के उद्देश्य से छिपा कर रखना बताया। आरोपी के घर प्यासा नगर इटारसी से रेल्वे स्टेशन इटारसी एवं प्लेटफार्मों में चोरी किए 06 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के जब्त किये। आरोपी राजा महतो से से दोनों प्रकरणों में चोरी संपूर्ण माल 02 लाख 26 हजार रुपये का जब्त किया है।

इस मामले में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश शर्मा, कृष्णकुमार, आरक्षक मनोज त्रिपाठी, सुमित यादव, बलवंत, विजय पंद्राम तथा सायबर सेल भोपाल संतोष पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!