- ट्रेन से चोरी गया जेवर, मोबाइल सहित 26 लाख रुपए का माल बरामद किया
इटारसी। ट्रेन में एक यात्री का कीमती मोबाइल और जेवर से भरा बैग चुराने वाला आरोपी बाड़मेर राजस्थान से गिरफ्तार हुआ है। चोरी की शिकायत जबलपुर जीआरपी में दर्ज हुई थी। शून्य पर कायमी होकर जब डायरी इटारसी आयी तो आरोपी की तलाश प्रारंभ हुई। जीआरपी ने उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए ऑल इंडिया पुलिस ग्रुपों में सर्कुलेट किया था, यहां से रिकार्ड सीसीटीवी फुटेज। इसके आधार पर उसकी पहचान बाड़मेर में हुई और उसे गिरफ्तार किया गया है। वह मूक-बधिर है।
थाना प्रभारी जीआरपी रामस्नेह चौहान ने बताया कि 19 मार्च 25 को फरियादी संदीप मधुकर किर पिता मधुकर दगडूकिर उम्र 52 साल निवासी ओम सिद्धार्थ बिल्डिंग ब्लॉक नंबर 92, तीसरा माला ठिकरूल, नाका अलीबाग रायगढ़, ट्रेन 02197 कोयम्बटूर=जबलपुर एक्सप्रेस के कोच एस/9 पर पनवेल से जबलपुर की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन इटारसी आने के 2 मिनट पर बाथरूम करने चला गया। वापस आकर देखा तो कोइ उसका एक बैग चुराकर ले गया।
बैग में था 8 लाख रुपए का सामान

बैग में एक मोबाईलसैमसंग कंपनी का जेड फोल्ड 5 आईसीई ब्लू की0 1,33,500 रुपए एवं जेवर जिसमें एक सोने की चैन कीमत 2,07,730/ रुपए, एक सोने की चैन कीमत 1,92,100 रुपए, एक चैन सोने की की 1,56,160 रुपए, एक सोने की अंगूठी कीमत 30,950 रुपए, एक अंगूठी सोने की कीमत 13,509 रुपए, एक अंगूठी कीमत 44,230 रुपए सहित कुल 7,78,179 रुपए का माल चोरी कर ले गया। फरियादी के उक्त सभी सोने के आभूषण वर्ष 2003 से 2007 के बीच के खरीदे हुये पुस्तेनी थे जिनकी वर्तमान कीमत करीब 24,51,510 रुपए थी। फरियादी द्वारा घटना के संबंध में जीआरपी थाना जबलपुर मे रिपोर्ट की गयी थी, जहां से शून्य की डायरी प्राप्त होने पर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह कवायद की गई
घटना के संबंध में सूचना मिलते ही तत्काल फरियादी से घटना के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गई तथा तलाश हेतु निरीक्षक राम स्नेह चौहान ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने रेल्वे स्टेशन इटारसी के सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक संदेही व्यक्ति जिस कोच में घटना घटित हुई उससे उतरता दिखा। उसकी वीडियो एवं फोटो को जीआरपी स्टेट कंट्रोल रूम भोपाल के माध्यम से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश जीआरपी एवं ऑल इंडिया पुलिस ग्रुप व मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान उत्तर प्रदेश पुलिस के ग्रुपों में प्रसारण हेतु स्टेट रेलवे कंट्रोल को मैसेज तथा फोटो भेजे व अन्य प्राइवेट ग्रुपों में आरोपी की फोटो पहचान हेतु डाली गई।
बाड़मेर राजस्थान में मिला
इसी दौरान 02 अप्रैल 25 को जीआरपी बाड़मेर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक संदेही व्यक्ति मिला है जिसके पास संभवत: आपके थाने के अपराध में चोरी किया हुआ मशरुका है। थाना जीआरपी इटारसी से तत्काल एक टीम को जीआरपी बाड़मेर से समन्वय स्थापित कर रवाना किया। बाड़मेर पहुंच कर जीआरपी बाड़मेर में एक मूक बधिर व्यक्ति से चोरी के संदेह में जब्त मशरुका को थाना जीआरपी इटारसी के अपराध में जोधपुर कोर्ट के आदेश उपरांत मामले जब्त किया। आरोपी मूक बधिर है एवं जो अपने हस्ताक्षर देवीचंद लिखकर करता है। उसके नाम पते की जानकारी के लिए आरोपी के बायोमेट्रिक डाटा एवं फिंगर प्रिंट की मदद से निकटवर्ती आधार केन्द्रों एवं फिंगरप्रिंट शाखा भोपाल, एनसीआरबी डाटा से मिलान कराया किन्तु अभी तक आरोपी के पते एवं अन्य संबंध में जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया एवं आरोपी के मूकबाधिरता के परीक्षण हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त कर एम्स भोपाल में ईएनटी स्पेशलिस्ट से मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट में पूर्ण रूप से बोलने एवं सुनने मे असमर्थ पाया है।
यह सामग्री जब्त की गई
आरोपी से जब्त कुल 272.390 ग्राम के सोने के जेवर वर्तमान कीमत के आधार पर कुल 24,51,510 रुपए एवं एक मोबाइल सैमसंग फोल्ड 5 कीमती 1,33,500 रुपए व अन्य सामान घड़ी, कपड़े सहित कुल कीमती 25,92,890 रुपए का मशरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी को 05 अप्रैल 25 को गिरफ्तार किया था, पीआर उपरांत आज 08 अप्रैल 25 को न्यायालय इटारसी के समक्ष पेश किया।