इटारसी। मंगलवार को बनखेड़ी थानांतर्गत ग्राम जासरवानी गांव में स्वयं को सांसद दर्शन सिंह चौधरी का भांजा बताकर ग्रामीणों पर धौंस जमाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सांसद ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने को कहा था। बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि बनखेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जासरवानी में बुधवार को एक युवक का बाइक पर बैठे हुए ग्रामीणों को धमकाते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। यह दूसरे समुदाय के लोगों को भी गाली देता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद 15 अप्रैल को आरोपी युवक के खिलाफ ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
आरोपी दावा कर रहा था कि उसके पास 12 राउंड की माउजर और चाकू है। पुलिस ने सादिक बेग, ग्राम सरपंच के पति देवी सिंह बड़कुर और अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी युवक अमित पटेल निवासी जासरवानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।