मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक समर यात्रा का मंचन 23 को
Drama Summer Yatra to be staged on 23rd

मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक समर यात्रा का मंचन 23 को

इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत अखिल भारतीय साहित्य परिषद (All India Sahitya Parishad) एवं संस्कार भारती जिला होशंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में नाटक ‘समर यात्रा’ का आयोजन 23 अक्टूबर को शाम 7 बजे से संस्कार मंडपम् सोनासांवरी में किया जाएगा।
नाटक नर्मदांचल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एन कुमार जैन, महेश दत्त मिश्र, सुकुमार पगारे, हरिप्रसाद चतुर्वेदी, बल्लभदास अग्रवाल, हरिमोहन तिवारी, सैयद अहमद मूसा, चरण सिंह बड़कुर को समर्पित है। नाटक की मूल कहानी मुंशी प्रेमचंद लिखित है जबकि नाट्य रूपांतरण व निर्देशन कर्मवीर सिंह राजपूत का है। इसमें नर्मदांचल के कलाकार बीके पटेल, अनमोल राठौड़, नीरज सिंह चौहान, हर्षिता चौरे, प्रियांशी, आयुषी पटेल, अभिषेक सोनी, सीमा पटेल, प्रियंक नागर, कपिल बहादुरे, प्रणय रोड़े, आर्यन मल्होत्रा, अंजलि चौरे, आनंद पांडेय, मयंक मालवीय, संदीप मांझी, राहुल तिवारी, मयूर मालवीय, पंकज पटेल, जगदीश पटेल, अनिरुद्ध पटेल, संजय के राज और भगवान दास बेधड़क भूमिका निभाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!