इटारसी। 66 भी राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जीतकर आयी नर्मदापुरम संभाग की बालक एवं बालिका टीम के खिलाडिय़ों ने आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता विगत 9 नवंबर से 13 नवंबर तक देवास में आयोजित हुई थी। इसमें नर्मदापुरम संभाग की टीम 14, 17, 19 बालक-बालिका वर्ग ने भाग लिया था जिसमें 14 एवं 17 वर्ष बालिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय डॉ सीतासरन शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों एवं कोचों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।