
मादा चीतल को तालाब मेंं डुबोकर शिकार करने वाले गिरफ्तार
इटारसी। सामान्य वनमंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा के दिशा निर्देशन मेंं एवं एसडीओ एसके अवस्थी के मार्गदर्शन मेंं इटारसी सुखतवा वन परिक्षेत्र मेें आज सुखतवा वन परिक्षेत्र के ग्राम चारटेकरा से चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मेंं सफलता प्राप्त की है।
वन परिक्षेत्र से लगा हुआ राजस्व ग्राम चारटेकरा मे आरोपियों ने कुत्तोंं की मदद से एक मादा चीतल को तालाब मेंं डुबोकर उसका शिकार कर लिया। इसकी सूचना वन विभाग को लगने पर वन विभाग की टीम ने डाॅग स्कवाड की मदद से आरोपियों सहित चीतल के अवयव बरामद करने मेंं सफलता प्राप्त की है। इस मामले मेंं ग्राम चारटेकरा के कोटवार कमल किशोर उर्फ गब्बर 37 साल, सहेली निवासी रामेश्वर पवार 64 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। दोनोंं आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।