फिर लौटेगा समरस्ता नगर का गौरव, 40 लाख से संवरेगी कालोनी 

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) को इस वर्ष दूसरी बार स्कॉच अवार्ड (Scotch Award) मिला। यह नगर के लिए गौरव की बात तो है, लेकिन पहली बार जब अवार्ड मिला था, उसे संजोकर दीवार पर तो टांगा परंतु जिस चीज के लिए मिला था, उसकी हालत बद से बदतर इसलिए होती चली गयी क्योंकि कुछ तो नगर पालिका ने अनदेखी की और कुछ वहां के रहवासियों ने मिली सौगात को संभालकर रखने की जगह अपनी रहन-सहन की प्रवृति नहीं बदली और जगह को कबाड़ बना दिया।  

जी हां! हम बात कर रहे हैं, एक वक्त सबसे ज्यादा चर्चित उस समरस्ता नगर (Samarsta Nagar) की, जो आज बदहाल है और यहां के रहवासियों की जीवन किसी नरक से कम नहीं। इसी समरस्ता नगर के नवाचार के लिए नगर पालिका को पहला स्कॉच अवार्ड मिला था। उस वक्त सीएमओ थे, अक्षत बुंदेला (Akshat Bundela)। उन्होंने भी काफी मेहनत की थी और तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल (Mrs. Sudha Agarwal) के प्रतिनिधि और वर्तमान पार्षद सभापति कल्पेश अग्रवाल (Kalpesh Agarwal) ने स्वयं रुचि लेकर इस स्थान को विकसित कराया था। लेकिन कतिपय अधिकारियों ने इसके बाद इस स्थान को यथावत बनाये रखने पीछे मुड़कर नहीं देखा और यहां के निवासियों ने उनको दी गई सुविधा का बेजा इस्तेमाल करके जगह को कबाड़ बनाने में कसर बाकी नहीं रखी। नतीजा, आज यह जगह बेहद खराब हो गयी है।  

नयी योजना पर काम 

ऐसा नहीं है कि यहां रहने वालों को बदहाली में छोड़ दिया जाएगा। अब नगर पालिका परिषद ने इस जगह के लिए नये प्लान पर काम प्रारंभ कर दिया है। बस कलेक्टर (Collector) से अनुमति के इंतजार में देरी हो रही है। यदि कलेक्टर से अनुमति मिली तो फिर जगह को शानदार कर दिया जाएगा। लेकिन, यहां के निवासियों को भी सोचना होगा कि उनको मिल रही सुविधा के लिए सरकार बार-बार पैसा खर्च नहीं करेगी बल्कि इसे संभालकर रखना रहवासियों की ही जिम्मेदारी होगी। इसी शर्त पर दोबारा इसके लिए योजना तैयार की गई है। 

रहवासियों को मिलेगी पक्की छत 

वर्तमान में समरस्ता नगर में जो मकान बने हैं, उनकी छत टीन चादर की है, एक ही कमरा है जिससे रहवासी संतुष्ट नहीं हैं। नगर पालिका ने पक्की छत बनाने की योजना बनायी है। समरस्ता नगर में मकानों की हर गली में पक्की सीमेंटेड सड़क होगी, खंभे लगेंगे और उन पर स्ट्रीट लाइट (Street Light) का इंतजाम होगा। इसके लिए नगर पालिका ने कलेक्टर को पूरी योजना भेजकर संचित निधि से पैसा खर्च करने की अनुमति मांगी है। मलिन बस्तियों के लिए संचित निधि से पैसा खर्च करने के लिए कलेक्टर से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होता है। 

सार्वजनिक शौचालय बनेगा 

पूरे समरस्ता नगर के लिए एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पुन: कराया जाएगा। पिछली दफा जब कालोनी बनायी थी, तब नगर पालिका ने यहां पांच-पांच सीटर शौचालय का निर्माण कराया था, लेकिन यहां के रहवासियों ने उसे तोडफ़ोड़ करके अनुपयोगी कर दिया। पेयजल व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने नलकूप खनन किया था जिसमें थोड़ा पानी आया, फिर यह भी अनुपयोगी हो गया। यहां नेताओं और अधिकारियों के जितने दौरे हुए, हर बार लोगों ने नगर पालिका और नपा ने रहवासियों को दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

इनका कहना है…. 

समरस्ता नगर के लिए 40 लाख का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। यह काम संचित निधि से किया जाना है, अत: कलेक्टर की अनुमति जरूरी होती है। यहां रोड बनेगी, लाइट लगायी जाएंगी। यहां के नागरिकों से भी आश्वासन लिया है कि वे इसकी देखरेख करेंगे और पूर्व की तरह इसे खराब नहीं करेंगे। 

पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका इटारसी   

Leave a Comment

error: Content is protected !!