इटारसी। नर्मदापुरम मार्ग पर ग्राम ब्यावरा में बन रहे अंडर ब्रिज के कारण किसानों को आने वाली समस्याओं के संबंध में आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने रेलवे के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जेडआरयूसीसी मेंबर राजा तिवारी एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने समस्या को समझाकर उन का निराकरण मौके पर ही समाधान किया।