श्री द्वारिकाधीश मंदिर से निकली श्रीराम जी की बारात, भक्ति में झूमे नगरवासी

इटारसी। देवल मंदिर में हो रहे श्रीराम विवाह महोत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह के अंतर्गत आज सोमवार को श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से भगवान श्रीराम की बारात निकाली गयी। बारात में वे दूल्हे भी थे, जिनका देवल मंदिर में विवाह संपन्न होना है। श्रीराम विवाह सह नि:शुल्क सामूहिक विवाह उत्सव के लिए देवल मंदिर को रोशनी और परंपरागत तरीके से सजाया गया है।

मंदिर की काली समिति 1984 से यह आयोजन कर रही है और डेढ़ हजार से अधिक कन्याओं के निशुल्क विवाह कराये जा चुके हैं। समिति की ओर से दूल्हा-दुल्हन को कपड़े, जेवर व गृहस्थी का सामान भी दिया जाता है। इस आयोजन से वर-वधू दोनों पक्ष विवाह में फिजूलखर्ची से बच जाते हैं।

रात 12 बजे होगा पाणिग्रहण संस्कार

कार्यक्रम में मप्र के अलावा दूसरे राज्यों से साधु-संतों का आगमन होने लगा है। वर-वधु दोनों पक्षों के स्वजन भी मंदिर में पहुंच गये हैं। दिन में यहां हजारों लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। पूरा मंदिर और पुरानी इटारसी उल्लास और उमंग में डूबी हुई है।


श्री राम विवाह उत्सव सात दिवसीय होता है। कार्यक्रम में रामलीला मंचन, सुंदरकांड, अखंड सीताराम कीर्तन, रामसत्ता, कन्या भोज, भंडारा, आध्यात्मिक देवी जागरण जैसे आयोजन भी हुए। बारात श्री द्वारिकाधीश मंदिर से जयस्तंभ होकर, एमजी रोड, ओवरब्रिज होकर पुरानी इटारसी स्थित देवल मंदिर पहुंचेगी। देवल मंदिर में बारात स्वागत, वरमाला, पाणिग्रहण संस्कार होगा। मंगलवार 29 नवंबर की सुबह विदाई समारोह होगा। कुरीतियों का खात्मा कर गरीब परिवारों की बेटियों का सामूहिक विवाह पिछले 37 सालों से हो रहा है।

ऐसा होता है आयोजन

भगवान राम की करीब 3 किमी लंबी बारात में हाथी, घोड़े, बग्गी, दिलदिल घोड़ी, अखाड़े, रामसखियां, बैंड पार्टियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। एक बग्गी में राम दरबार सजाया गया, साथ में सभी दूल्हे राजा बारात लेकर जनकपुरी देवल मंदिर बारात लेकर पहुंचेंगे। यहां राजा राम और बारात की अगवानी होगी। मंडप में नवयुगल भगवान राम एवं सीता के साथ एक ही मंडप में फेरे लंगे। इस अनूठे आयोजन में देश भर के अखाड़ों से जुड़े साधु-संत एवं विद्वान शामिल हो रहे हैं। इस परंपरा की शुरूआत महंत पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने कराई थी। पूरे आयोजन की बागडोर जयप्रकाश पटेल पटेल एवं युवाओं की टीम संभालती है। समिति पूरी गृहस्थी का सामान, उपहार एवं जेवरात सभी जोड़ों को भेंट करती है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!