- – मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी को मां नर्मदा जयंती की दी शुभकामनाएं
नर्मदापुरम। मां नर्मदा जयंती महोत्सव व नगर गौरव दिवस में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नर्मदापुरम पहुंचे। हेलीपेड से लेकर सर्किट हाउस तक ढोल ढमाकों तथा पुष्प वर्षा के साथ मुख्यमंत्री डॉ यादव का जनता ने स्वागत किया। प्रमुख चौक चौराहा पर विभिन्न मंचों से सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभी का अभिवादन किया। उन्होंने सभी नर्मदापुरमवासियों को नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा प्रेम शंकर वर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवानसी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर पालिका के पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।