इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा जारी वार्ड-वार्ड चलो अभियान के तहत वार्ड 30 एवं 31 में पुराने कांग्रेसियों और कार्यकताओं से बातचीत की गई।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल कार्यकर्ताओं की नब्ज़ टटोल रहे हंै और उसके मन की जानने का प्रयास कर रहे हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि हमारा एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस संगठन को प्रत्येक वार्ड एवं बूथ पर मजबूत करना है। इसके लिये हम संबंधित वार्ड के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं, कार्यकर्ता के विचार जानने रहे हैं और उन्हें कांग्रेस के लिये मजबूती से खड़े रहने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ प्रबंधन के लिये भी तैयारी कर रहे हैं। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर में आगामी दिवस में होने वाली वार्ड बैठकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपने वार्डों की बैठक में उपस्थित रहने की कृपा करें।