हॉस्पिटल के पास था अजगर, पकड़कर जंगल में छोड़ा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। केसला ब्लाक (Kesla Block) के सुखतवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास रहने वाले विजय मालवीय के घर के सामने एक अजगर दिखाई दिया, जिसकी लंबाई करीब 7 फुट बतायी गयी है। रात करीब 8 बजकर 10 मिनट का वक्त था, जब सर्प मित्र अभिजीत यादव को सूचना देकर बुलाया गया।
अभिजीत यादव के साथ तरुण सिंह ठाकुर, दीपक पवार, अतुल सरवर, वन विभाग से डिप्टी रेंजर राजेन्द्र प्रसाद यादव (Deputy Ranger Rajendra Prasad Yadav), फॉरेस्ट गार्ड दीपक रघुवंशी (Forest Guard Deepak Raghuvanshi), जयनारायण यादव ने मौके पर जाकर उस अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। अभिजीत ने बताया कि अजगर को आबादी वाले क्षेत्र से हटाकर ग्राम जालीखेड़ी के जंगल में छोड़ दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!