बारिश कमजोर, धीमे-धीमे बढ़ रहा है तवा बांध का जलस्तर

बारिश कमजोर, धीमे-धीमे बढ़ रहा है तवा बांध का जलस्तर

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में करीब 8 घंटे में तीन पाइंट पानी बढ़ा। पहाड़ों पर और तवा (Tawa) के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में बारिश कमजोर है। आज सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 1124.90 था जो शाम 4 बजे तक 1125.20 तक बढ़ा। 31 जुलाई तक बांध में 1158 फीट पानी अपेक्षित है। लेकिन बारिश की कमी को देखते हुए ऐसा लगना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है। 31 जुलाई के गवर्निंग लेवल (Governing Level) को देखें तो अभी बांध में करीब 33 फीट पानी की और आवश्यकता है।

वर्षा के आंकड़े देखें तो इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा आधी बारिश भी नहीं हुई है। पिछले वर्ष 1 जून से 13 जून के मध्य जिले में 504.4 मिमी वर्षा हुई थी, जबकि इस वर्ष अभी तक केवल 221. मिमी वर्षा हुई है। पिछले चौबीस घंटे में वर्षा 12 जुलाई से 13 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 2.6 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 26.0, इटारसी में 6.6 माखननगर में 3.0, सोहागपुर में 0.0, पिपरिया में 0.0, बनखेड़ी में 0.0, पचमढ़ी में 0.8, एवं तहसील डोलरिया में 6.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 1 जून से 13 जुलाई 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 232.2 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 149.0, इटारसी में 126.2, माखननगर में 139.0, सोहागपुर में 167.4, पिपरिया में 359.2, बनखेड़ी में 278.3, पचमढ़ी में 401.4 एवं डोलरिया तहसील में 136.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 473.8 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 477.0, इटारसी में 607.6, माखननगर में 534.0, सोहागपुर में 595.2, पिपरिया में 451.6, बनखेड़ी में 326.0, पचमढ़ी में 608.0 एवं तहसील डोलरिया में 466.3 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है। सेठानी घाट पर नर्मदा जी का अलार्म स्तर 964.00 फीट है एवं खतरे का जलस्तर 967.00 फीट है। वर्तमान में सेठानी घाट पर नर्मदा जी का जलस्तर 937.70 फीट है। इसी प्रकार तवा जलाशय का वर्तमान जलस्तर 1125.20 फीट, बरगी जलाशय का 417.70 मीटर एवं बारना जलाशय का जलस्तर 344.45 मीटर है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: