
बारिश का दौर कमजोर, लेकिन खुले हैं बांध के गेट
इटारसी। बारिश का दौर फिलहाल कमजोर है, तेज हवाएं चल रही हैं। पहाड़ों से पानी आने के कारण तवा बांध (Tawa Dam) का जलस्तर बढ़ा हुआ है, और बांध के तीन गेट खोलकर तवा नदी (Tawa River) में पानी छोड़ा जा रहा है। उधर जबलपुर तरफ बारिश के कारण बरगी बांध के भी गेट खुले हुए हैं।
तवा बाध सौ फीसद भरा है, वर्तमान में जलस्तर 1166 फीट है, हालांकि आगामी समय में बारिश की संभावनाओं के कारण बांध के तीन गेट पांच फीट तक खोलकर तवानदी में पानी छोड़ा जा रहा है। उधर जबलपुर (Jabalpur) में भी बरगी बांध (Bargi Dam) के 13 गेट खोले गये हैं। इनमें 7 गेट दो मीटर, 2 गेट डेढ़ मीटर, 2 गेट एक मीटर तथा 2 गेट आधा मीटर तक खुले हुए हैं। बरगी की निर्धारित जलभराव क्षमता 422.76 मीटर है और वर्तमान में इसमें 422.90 मीटर तक पानी भरा हुआ है।
नर्मदापुरम जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान बारिश के हाल देखें तो सबसे अधिक वर्षा 23 एमएम सिवनी मालवा में दर्ज हुई है। पिपरिया में 22 मिमी, बनखेड़ी में 20.6 मिमी, पचमढ़ी में 15.4 मिमी, इटारसी में 12.6, माखननगर में 10 मिमी, डोलरिया में 8.1 मिमी, सोहागपुर में 7 मिमी और नर्मदापुरम में 6.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है, जबकि इस सीजन में अब तक 1643.3 मिमी वर्षा हो चुकी है।