नर्मदापुरम। थाना देहात नर्मदापुरम की टीम ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्राम निमसाडिय़ा में ग्राम कुलामढ़ी के एक ग्रामीण की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम निमसाडिय़ा में अशोक चौरे के घर टीन शेड में गुरु प्रसाद पटेल पिता रामगोपाल पटेल निवासी ग्राम कुलामढ़ी मृत अवस्था में पड़ा है। थाना देहात नर्मदापुरम में मर्ग कायम कर जांच में लिया। मर्ग कार्यवाही में मृतक गुरु प्रसाद पटेल का जिला अस्पताल में पीएम कराया। डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर में चोट आने से होना बताया एवं मृतक के भाई ने अपने बयान में बताया कि कुछ समय पहले अशोक चौरे की मोटर साइकिलभाई गुरु प्रसाद ने ले गया था जिस पर से अशोक चौरे उसके भाई से रंजिश रखे था। अशोक चौरे पिता किशनदास चौरे ने ही रंजिश में मारपीट कर मेरे भाई की हत्या कर दी है। मर्ग की जांच पर से थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध 146/2025 धारा 103 (1) बीएनएस आरोपी अशोक चौरे पिता किशनदास चौरे निवासी ग्राम निमसाडिय़ा के विरुद्ध पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में थाना देहात टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन कर मुखबिर सूचना पर आरोपी अशोक चौरे ग्राम निमसाडिय़ा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ पर करने पर अपने साथी अभिषेक चौरे उर्फ कबूतर पिता बसंत चौरे निवासी ग्राम निमसाडिय़ा के साथ मिलकर गुरुप्रसाद को डंडे से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चीजों को घटना स्थल के पास से जब्त किया गया। प्रकरण के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल निरुद्ध किया गया है।