इटारसी। घर में खाना पकाते वक्त 23 सितंबर को स्टोव से जली पुरानी इटारसी की महिला ने लगभग 9 दिन जीवन और मृत्यु से संघर्ष करते हुए आखिरकार दम तोड़ दिया। महिला की मौत 2 अक्टूबर को दोपहर में होशंगाबाद स्थित न्यू पांडेय अस्पताल में हो गयी। अस्पताल के ओटी टेक्नीशियन अभिषेक पिता विजय शंकर मालवीय ने इसकी सूचना कोतवाली होशंगाबाद को दी। वहां से जानकारी इटारसी आयी।
उल्लेखनीय है कि पुरानी इटारसी में स्टोव पर खाना पकाते समय राधिका पति सुरेन्द्र राजपूत 28 वर्ष बुरी तरह से झुलस गयी थी। उसका उपचार न्यू पांडेय अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा था। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इटारसी सिटी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मामले की जांच सुरेन्द्र पटने कर रहे हैं।