राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया रेलवे मैदान नयायार्ड में हुई

राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया रेलवे मैदान नयायार्ड में हुई

इटारसी। खंडवा (Khandwa) में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता (Football Competition) के लिए नर्मदापुरम (Narmadapuram) की अंडर 15 और अंडर 17 फुटबाल टीम का चयन रेलवे मैदान (Railway Ground) पर किया गया।

जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी (Deepak Pardeshi) और प्रीतम तिवारी ( Pritam Tiwari) ने बताया कि अंडर 15 एवं अंडर 17 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए जिले के फुटबॉल खिलाडिय़ों का चयन किया जिसमें जिले के लगभग 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले, दीपक परदेसी, डालचंद राज, प्रीतम तिवारी, आशीष, कमल, मूलचंद रैकवार, टक्कू, फिरोज, रविंद्र, देवेन्द्र, अंकुश, उमेश निकम, ऑलविन, नरेश पाठक ने मैदान पर उपस्थित होकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। चयनित खिलाडियों का कैंप नयायार्ड में लगेगा और टीम 18 से 20 जून को खंडवा खेलने जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: