इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना आवासीय शिविर का समापन समारोह आज हुआ। समापन समारोह श्रीमती कामधेनु पटोदिया प्राचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह के अवसर पर रेसल पाठा ग्राम पंचायत के सरपंच अमरचंद, सचिव कमल परते को मुख्य अतिथि के रूप में तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ हिमांशु चौरसिया उपस्थित रहे।
समापन समारोह के इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। एनएसएस की छात्र इकाई के प्रभारी डॉ. राधा आशीष पांडे ने बताया कि स्वयंसेवकों की अलग अलग दल और दल नायक बनाया गया, जिसके माध्यम से उन्हें एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन हेतु सभी दलों/समूहों को दायित्व सौंपा गया था। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बहुत ही सक्रियता के साथ कार्य को संपन्न किया और सफलतापूर्वक यह शिविर संपन्न हुई।
समापन समारोह के अंत मुख्य अतिथि सरपंच अमरनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप यहां हमारे ग्राम में रहे और जो साफ सफाई और पानी बचाने के लिए जो सोखता गड्ढे बनाए उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटोदिया ने कहा कि ये जो कैंप है वो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और आगे अच्छे कार्य के लिए एक उन्नत कदम है। नेक प्रभारी और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ हिमांशु चौरसिया ने कहा कि कैंप में बच्चों ने जीवन जीने के तरीके सीखे।
इस मौके पर नेक सह प्रभारी डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज, सतीश पाली, डॉ सौरभ तिवारी, डॉ प्रवीण कुशवाहा, डॉ धीरज गुप्ता, श्रीमती संध्या उपाध्याय, नीरज बिदुआ, रेखा चौबे, सुश्री तनीषा साहू सहित महाविद्यालय के समय स्टाफ उपस्थित हुए। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उक्त सात दिवसीय शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत भरगदा के ग्राम रैसल पाठा के समस्त नागरिक, ग्रामीणों, विद्यार्थियों को रैलियों, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से एवं विद्यालयों में पहुंचकर स्ववच्छता, डिजिटल साक्षरता, गुड टच बैड टच, बौद्धिक सत्र, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, साफ-सफाई, साइबर क्राइम, समाज सेवा, नशा मुक्ति, जिम्मेदारी का महत्व, अनुशासन आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सभी को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस की छात्रा इकाई के छात्र इकाई के प्रभारी डॉ राधा आशीष पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय आवासीय शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सक्रिय सहयोग करने हेतु महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ, भरगदा ग्राम पंचायत के ग्राम रैसल पाठा समस्त नागरिकों का, आमंत्रित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया गया।
सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
