जनता टाकीज रोड के दुकानदारों ने मांगी पक्की दुकानें

जनता टाकीज रोड के दुकानदारों ने मांगी पक्की दुकानें

इटारसी। जनता टाकीज रोड पर गुमटियों में काम करने वाले दुकानदारों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के नाम एक ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेता राजा तिवारी (Raja Tiwari) को देकर पक्की दुकान देने की मांग की है।

रेस्ट हाउस किनारे जनता टाकीज रोड के दुकानदारों ने कहा कि पूर्व में कई बार मौखिक एवं लिखित आवेदन देकर निवेदन किया, है कि उन्हें स्थायी पक्की दुकान दी जाए। वे शासन की जो भी शुल्क होगी अदा करने को तैयार रहेंगे। यह भी निवेदन किया है कि अगर उन्हें उस स्थान से हटाया जाता है तो गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के सामने या पीछे, अग्रवाल हार्डवेयर के सामने, सब्जी मंडी अग्रवाल भवन के सामने, पीडब्ल्यूडी. रेस्ट हाउस परिसर के अंदर कहीं भी, गुरुद्वारे के सामने स्टेशन रोड, आपके द्वारा बतायी जगह जो उचित स्थान हो, उस पर स्थायी रूप से लिखित अनुमति के साथ दुकान दी जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: