इटारसी। आज, आसमान दिन भर बादलों से घिरा रहा। दोपहर में, भी बादल छाए रहे और शाम को थोड़ी देर हल्की बारिश हुई। शाम को करीब पौने छह बजे रिमझिम बारिश शुरु होने के बाद बाजार में लोग भीगने से बचने के लिए यहां-वहां छिपते रहे।
बारिश होने पर दोपहर में जो पारा 38 डिग्री था, लुढ़ककर 31 डिग्री पर आ गया। आसमान पर अभी भी बादल छाये हैं और रुक-रुककर बौछारें भी पड़ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी ऐसे ही बारिश होती रहेगी। बारिश होने से गर्मी से आंशिक राहत मिली है।

बारिश होते ही बाजार में सड़क पर बैठकर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों की परेशानी हो गयी। जिनके पास इंतजाम थे, उन्होंने बड़े छाते लगाकर खुद को बचा लिया, शेष दुकानदार भीगने से बचने के लिए यहां-वहां छिप गये।