सेवानिवृत्ति पर सुखतवा स्कूल के प्राचार्य को दी स्टाफ ने विदाई

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखतवा (Government Higher Secondary School Sukhtwa) के प्राचार्य की सेवानिवृत्ति पर आज उनको स्टाफ ने विदाई दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) श्रीमती आशा मौर्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सभी ने प्राचार्य एमएस चौहान को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री चौहान के कार्यकाल को बेतहर बताया तथा कहा कि उनके नेतृत्व में विकासखंड में शिक्षा का विकास हुआ है। वे शासकीय सेवा से निवृत्त हुए हैं, उम्मीद है वे सामाजिक सेवा में लगे रहेंगे। सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनको अपने शासकीय सेवा के दौरान साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग मिला है, और यही वजह है कि वे अपना कार्यकाल सफलता से पूर्ण करके आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर आर अभ्यंकर, जेएल चौरे, मनोज शुक्ला, गौरव दुबे, श्रीमती माया शेख, श्रीमती सुनीता दुबे, श्रीमती रचना शुक्ला, श्रीमती सरिता चौकसे, राजेश परते सहित शाला का स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!