
विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के समक्ष रखी ये मांग
इटारसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) ने कालेज की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाने की मांग लेकर कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि 24 मार्च तक सभी विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल चल रहे थे जिससे वे परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर सके। इसलिए परीक्षा तिथि आगे बढ़ायी जाए।
एमजीएम कालेज एवं शासकीय गल्र्स कालेज प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन के वक्त प्रांत कार्यकारणी सदस्य स्वाति दुबे, नगर मंत्री राकेश यादव, अंकित शुक्ला, कुणाल सराठे, कुलदीप डागर, आरती बस्तवार, आयुषी अग्रवाल, काजल बस्तवार, श्रीयंक तिवारी, सविता केवट, अनुग्रह लुकस, विपुल तिवारी, निखिल प्रजापति, विवेक रैकवार, अंजलि मालवीय, हर्ष सेन, सिद्धि सोनी, पूजानाथ, सुप्रिया सोनी, अंजलि चौरे, देवकी तिवारी, आरती सोनिया, चेतना दमाड़े, शीतल सगोरिया, विशाखा सैनी, भावना कहार, आयुषी यादव, प्रियांशी सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।