इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने एसएसपी पोस्ट आफिस नर्मदापुरम को पत्र लिखकर उपडाक घर सूरजगंज को बंद करने के फैसले पर कहा है कि इसे पूर्ववत रहने दिया जाए।
विधायक डॉ. शर्मा ने पत्र में लिखा है कि विगत अनेक वर्षों से 8000 से अधिक खाते संचालित करने वाले उपडाकघर सूरजगंज जिसका विभिन्न योजनाओं में मासिक संग्रहण ही लगभग 11 करोड़ है, का इटारसी स्थित मुख्य डाकघर में सविलियन किया जा रहा है।
इस फैसले से स्थानीय निवासी अनेक सुविधाओं से वंचित हो जायेंगे और मुख्य डाकघर पर दबाव भी बनेगा। मेरी जानकारी अनुसार इटारसी का मुख्य डाकघर जीर्णशीर्ण भवन में संचालित है।
उपरोक्त परिस्थिति में आपसे अनुरोध है कि उपडाकघर, सूरजगंज को पूर्ववत रखते हुए, उसका उन्नयन किया जाना आवश्यक है।