चुभने लगी है धूप, नहीं सुहा रहे गर्म कपड़े

चुभने लगी है धूप, नहीं सुहा रहे गर्म कपड़े

इटारसी। धूप चुभने लगी है, दिन में गर्म कपड़े अब सुहा नहीं रहे हैं। मार्च का पहला दिन धूप ने असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। आज का अभी का तापमान 33 डिग्री के आसपास है, जबकि शाम 4 बजे तक यह और बढऩे की संभावना है। मौसम से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो आज मौसम मुख्यत: साफ रहेगा और उच्चतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
मौसम में मंगलवार (Tuesday) को आंशिक कमी महसूस की जा सकती है, लेकिन वह बहुत ही कम होगी। यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की कमी आ सकती है। लेकिन, बुधवार से पारा फिर चढ़ेगा और रविवार तक यह 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस तरह से निम्नतम तापमान भी बढ़ेगा। अभी निम्नतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस (Celsius) है जो मंगलवार को 15, बुधवार को 16 और रविवार को 18 डिग्री तक जा सकता है।
धूप का तीखापन रविवार (Sunday) से ही परेशान करने लगा है, हालांकि रात में 11 बजे के बाद मौसम में आंशिक ठंडक रह रही है और सुबह भी मौसम ठंडक लिए रहता है। लेकिन, समय बढऩे के साथ पारा उछाल पर आने लगता है। दोपहर में धूप तीखी हो रही है और इससे बचने के लिए छांव का सहारा लेना पड़ रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!