सेवानिवृत्त होने पर संकुल के शिक्षकों ने दी बधाई
सिवनी मालवा। संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा की माध्यमिक शाला सतवासा में पदस्थ शिक्षक मुकेश दीवान की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत संकुल एवं जन शिक्षा केंद्र के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई।
संकुल केंद्र प्राचार्य आरबी चौधरी (Cluster Center Principal RB Choudhary) तथा जन शिक्षा केंद्र प्रभारी केके चौधरी ने शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया। सेवानिवृत्त शिक्षक महेश कुमार गौर ने बताया कि दीवान ने इसी स्कूल में पदभार ग्रहण किया था तथा इसकी स्कूल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यह वाकया कम ही देखने को मिलता है। संकुल के सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्त होने पर फूल मालाओं से एवं स्मृति चिन्ह दिए। इस अवसर पर उनके पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं संकुल प्राचार्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य आरबी चौधरी, केके चौधरी, राम मोहन रघुवंशी, अविनाश श्रीवास्तव, अनिल गौर, अशोक लोवंशी, रविंद्र चौधरी, पंकज परसाई, मंजू कुशवाहा, प्रीति रघुवंशी, भूपेंद्र ठाकुर, प्रतिभा नामदेव, आशा बरखने, लोकेश गौर, साधना रघुवंशी, राम सिंह रघुवंशी, संजय गौर, सेवानिवृत्त शिक्षक बेनी सिंह राजपूत, बहादुर सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे। संचालन सचिव चंद्रकांत मालवीय ने किया।