रेल कोच रेस्टॉरेंट की जांच करने आयी टीम, स्वीकृत जगह से अधिक पर अतिक्रमण की थी शिकायत

रेल कोच रेस्टॉरेंट की जांच करने आयी टीम, स्वीकृत जगह से अधिक पर अतिक्रमण की थी शिकायत

इटारसी। रेस्ट हाउस चौराह पर तैयार हो रहे रेल कोच रेस्टॉरेंट संचालक पर स्वीकृत भूमि से ज्यादा पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच करने आज भोपाल से टीम आयी और शिकायत में सच्चाई भी मिली। जहां-जहां स्वीकृत जगह से अधिक निर्माण किया था, उसे हटाने के निर्देश देकर टीम के सदस्य गये। यदि कंपनी ने ये कब्जे नहीं छोड़े तो उन पर जुर्माना देना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि इटारसी के लोगों और बाहर से आने यात्रियों को रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना के सिध्देश्वर मंदिर के पास रेल कोच रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट के लिए मुंबई की फर्म पीयूष ट्रेडर्स को यह रेल कोच रेस्टोरेंट संचालित करने के लिए अधिकृत किया है। शिकायत थी कि कोच को रेस्टॉरेंट की तरह बनाने के लिए स्वीकृत 150 स्क्वेयर मीटर की जगह 400 स्क्वेयर पर कब्जा कर लिया है। कोच रेस्टॉरेंट के सामने एक छोटा सा गार्डन विकसित किया है, जिसे सौंदर्यीकरण बताया है। जांच दल ने हालांकि इसे ठीक नहीं माना है, लेकिन स्पष्ट कर दिया कि इस भूमि का कमर्शियल उपयोग नहीं होगा, यह सभी के लिए समान रूप से खुला रहेगा।
अलबत्ता जांच टीम ने रेस्टॉरेंट संचालक को निर्देश दिये हैं कि वह कोच रेस्टॉरेंट के दक्षिण और पश्चिमी तरफ बनायी सीढिय़ों को हटा लें। पश्चिमी हिस्से में एक नल कनेक्शन कराने के बाद वहां तक पहुंचने के लिए उस भूमि पर सीढिय़ां बना दी हैं, जो रेलवे की भूमि है और रेस्टॉरेंट के लिए स्वीकृत नहीं है। जांच टीम ने कोच के पूर्वी हिस्से में सीढिय़ों को स्थानांतरित करने को कहा गया है।

ये सदस्य थे, जांच टीम में

भोपाल डिवीजन स्तरीय जांच टीम में डीसीएम संजय गुप्ता, सीसीआई दीपक उपाध्याय शामिल थे। स्थानीय अधिकारियों में आईओडब्ल्यू एमके अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक डीके चौहान सहित अन्य अधिकारी भी इस मौके पर मौजदू रहे।

इनका कहना है…
हमने आकर देखा है, आईओडब्ल्यू और पार्टी को बता दिया है, जो अतिक्रमण है, उसे हटाएं। नाप कराएं और जिस भूमि का कमर्शियल उपयोग होगा, उस पर लायसेंसी फीस ली जाएगी और जो सौंदर्यीकरण होगा, उसका अनुबंध अनुसार कुछ रेंट नहीं लिया जाएगा।
संजय गुप्ता, डीसीएम

  • यह मिलेगी सुविधा

रेल कोच रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज भोजन के साथ ही थ्री स्टार होटलों के समान सुविधाएं दी जाना प्रस्तावित है। यहां की कीमत बहुत रहेंगी और इसमें 24 घंटे  गर्म खाना मिलेगा। इस  रेस्टोरेंट के लिए काम तेजी से  चल  रहा है। इस कोच भोजनालय में आगंतुकों  को कई तरह के स्वादिष्ट भोजन मिलेंगे। रेल कोच रेस्टॉरेंट खान-पान  के  शौकीन  रेल यात्रियों  और आम  जनता को एक नया अनुभव देगा ऐसा माना जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!