Video: पटाखों का बड़ा स्टाक की सूचना पर कावेरी पहुंची टीम
इटारसी। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghunashi, SDM) के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने आज कावेरी एस्टेट स्थित (Kaveri Estate) एक मकान को पटाखों का बड़ा स्टाक होने की सूचना पर सील करने की कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम रघुवंशी के अनुसार अभी संबंधित को बुलाया है, यदि नहीं आया तो मकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि कावेरी एस्टेट निवासी भूपेन्द्र चौकसे ने अपने मकान में बड़ी मात्रा में पटाखों का जखीरा जमा कर रखा है। आज रघुवंशी के साथ पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर भूपेन्द्र चौकसे नहीं मिला तो उसे खबर भेजी गयी है। भूपेन्द्र यहां किराये से रहता है। यदि वह नहीं आया तो मकान को सील कर दिया जाएगा।
इनका कहना है…
यह रहवासी इलाका है, अभी किसी का लायसेंस भी नहीं बना है। यदि होता भी है तो आवासीय क्षेत्र में पटाखों का स्टाक नहीं रखा जा सकता है। संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मदन सिंह रघुंवशी (Madan Singh Raghunashi, SDM)