इटारसी। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (District Sports and Youth Welfare Department) के तत्वावधान में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Srimanta Rajmata Vijayaraje Scindia) खेल मैदान पर आयोजित नर्मदांचल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (State level football tournament) के पांचवे दिन दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये। इनमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग इटारसी और हजरत निजामुद्दीन क्लब भोपाल ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज पहला मैच खेल युवा कल्याण विभाग इटारसी और सुमित फुटबॉल क्लब परासिया के मध्य खेला। इस मैच में खेल युवा कल्याण विभाग इटारसी एक गोल से विजय हुई। परासिया के खिलाड़ी ने आत्मघाती गोल खुद ही मार लिया। मैच में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने और खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने शहर के वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जैन, रोहित नागे, मंजू ठाकुर, मनीष ठाकुर, शैलेंद्र शर्मा, मनोज तिवारी, देवेंद्र तिलोटिया एवं दीप सिंग ठाकुर, नंदनी ठाकुर के साथ कुलदीप रावत उपस्थित थे। मैन ऑफ द मैच जिला एवं युवा कल्याण विभाग इटारसी के अंकुर को दिया।
प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बरकतउल्ला भोपाल और हजरत निजामुद्दीन भोपाल के मध्य खेला। मुख्य अतिथि एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) तथा संघ विभाग प्रमुख शिवनारायण तोमर (Union Department Head Shivnarayan Tomar), निपुण गोठी (Nipurn Gothi) विशेष रूप से उपस्थित थे। मैच प्रारंभ होने के 16 मिनट बादही हजरत निजामुद्दीन भोपाल ने बरकतउल्ला भोपाल पर शानदार गोल मारते हुए बढ़त बनाई।
उनके गोल मारने पर होशंगाबाद जिले के संघ प्रचारक प्रमुख शिवनारायण तोमर ने खिलाड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप मंच पर बुलाकर स्वागत किया तथा इटारसी नगर प्रशासन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने 1100 रुपए की नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप गोल मारने वाले खिलाड़ी देवेंद्र सिंह मीणा को भेंट की। मैदान की सुंदर व्यवस्था एवं खिलाडिय़ों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उसको देखते हुए 5000 की नगद राशि जिला फुटबॉल संघ सचिव दीपक परदेसी एवं आयोजन समिति अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल को भेंट स्वरूप दी। मैच का परिणाम हजरत निजामुद्दीन भोपाल के पक्ष में रहा। मैन ऑफ द मैच देवेंद्र सिंह मीणा को दिया। अतिथियों को खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कराने के लिए आयोजन समिति अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल के साथ चिन्ना राव, प्रदीप प्रजापति, सौभाग्य दुबे, राकेश रैकवार, गोलू मालवीय, संजय चौरे, मनोज मालवीय आदि लोग उपस्थित थे।