मंदिर समिति ने कराया अकेली रह गयी बिटिया का विवाह

मंदिर समिति ने कराया अकेली रह गयी बिटिया का विवाह

इटारसी। मां विजयासन देवी दरबार महर्षि नगर (Maa Vijayasan Devi Darbar Maharishi Nagar) परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील पाठक(Sunil Pathak) के परिवार ने आज एक ऐसी बालिका का शिक्षा-दीक्षा के बाद विवाह संपन्न कराया जो एक समय मंदिर में अपने माता-पिता के साथ आयी थी। लेकिन, उसके माता-पिता के देहावसान के बाद वह अकेली रह गयी। उसके पालन के साथ शिक्षा की जिम्मेदारी भी पाठक परिवार ने उठायी थी। अब बच्ची विवाह के काबिल हो गयी थी उसका विवाह उन्हीं के जाति के एक युवक से करा दी। कन्यादान सुनील पाठक ने ही किया।
बता दें कि मां विजयासन देवी दरबार महर्षि नगर में करीब पांच वर्ष पूर्व एक बालिका अपने परिजनों के साथ आयी थी जो अत्यंत निर्धन थे। इस दौरान उसके माता-पिता का देहांत होने पर बच्ची अकेली रह गयी थी। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील पाठक को यह बात पता चली तो उन्होंने उसी दिन उसे गोद ले लिया। उसका भरण-पोषण समिति के माध्यम से होता रहा। अब बालिका विवाह योग्य हुई तो टिमरनी हरदा निवासी शिवम मेहरा से उसका विवाह तय करके आज रविवार को विजयासन देवी दरबार में ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उसका विवाह संपन्न कराया। कन्यादान सुनील पाठक और श्रीमती समिधा पाठक ने किया। विवाह में शहर के कुछ गणमान्य जनों ने भी शामिल होकर वर-वधु का आशीर्वाद प्रदान किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!