इटारसी। तिलक सिंदूर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगे तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया है। मेल के लिए चढ़ाया ध्वज भी उतार लिया गया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पूजा अर्चना अभिषेक करने लगभग दो लाख श्रद्धालुओं पहुंचे।
प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु अधिक संख्या बढ़कर पहुंच रहे हैं, एसडीएम टी टी प्रतीक राय ने सभी विभाग अधिकारी एवं समिति का आभार व्यक्त किया। मेले का सफलता से मेला का संचालन हुआ, किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना एवं अन्य समस्या नहीं आयी। व्यवस्था में नगर पालिका इटारसी, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी सिवनी मालवा, जनपद पंचायत केसला, सचिव, सह सचिव, मोबिलाइजर, राजस्व विभाग, आरआई, पटवारी, कोटवार, ग्राम पंचायत डोभी तालपुरा, अमाड़ा, खटामा, विकास समिति भट्टी, आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर की टीम ने वाहन पार्किंग की भूमिका निभाई।
एसडीएम टी प्रतीक राव, तहसीलदार शक्ति तोमर, शंकर रघुवंशी, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ केसला जय सोलंकी, एवं रंजीत ताराम, इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवडे, पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार सहित अन्य अधिकारी, पुलिस बल, समिति के सभी सदस्य लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।