एसटीआर में एक माह पूर्व बीमार दिखे बाघ का सफलता से उपचार कर स्वस्थ किया

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में परिक्षेत्र कामती के अंतर्गत वीट मढ़ई में लगभग एक माह पूर्व एक नर बाघ अस्वस्थ अवस्था में देखा गया तथा इसे स्वाभाविक रूप से चलने में असुविधा प्रतीत हो रही थी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सतत् प्रयासों जैसे निरंतर हाथी, पैदल गश्ती कर मानीटरिंग की गई।

आज 23 मई 2024 को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक ने उसे सफलतापूर्वक निश्चेत किया, इसके पश्चात् (School for Wildlife Forensic and Health. Jabalpur) के विशेषज्ञों ने एक्सरे भी लिया जिसमें कोई बड़ी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी गंभीरता नहीं मिली। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) के सहयोग से नर बाघ का आवश्यक उपचार किया गया।

एल कृष्णमूर्ति, क्षेत्रसंचालक, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के निर्देशन में पार्क प्रबंधन के अधिकारी, कर्मचारी, वन्यप्राणी संरक्षण ट्रस्ट (WCT) एवं (School for Wildlife Forensic and Health. Jabalpur) के विशेषज्ञों ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। चिकित्सा विशेषज्ञों के सराहनीय सहयोग से उपरोक्त नर बाघ स्वस्थ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!