इटारसी। बाइक, जेवर और टीवी की कीमत कुल 40 हजार है। जी हां! पुलिस ने तो यही माना है। दरअसल शिवराजपुरी कालोनी में चोरी हुई है। चोर यहां से आभूषण, मोटर सायकिल और एलसीडी टीवी चुरा ले गये। पुलिस ने 40 हजार रुपए की चोरी की घटना दर्ज की है। पुलिस ने इसमें आभूषण की पुरानी कीमत जोड़ी है। पुलिस किसी भी सामग्री की कीमत वही आंकती है, जब वह खरीदे गये होंगे। लेकिन, बाइक पुरानी हो गयी, इसलिए कीमत कम आंकी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवराजपुरी कालोनी निवासी रानी अवंतिबाई स्कूल के संचालक प्रताप सिंह पिता बसंत कुमार वर्मा 45 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उनके घर से सोने-चांदी के पुराने आभूषण, एक एलसीडी टीवी और बाइक एमपी 05, एमएच 9748 चुरा ले गया है। पुलिस ने चालीस हजार की कुल चोरी दर्ज की है। शिवराजपुरी कालोनी में चोरी हुई है। चोर यहां से आभूषण, मोटर सायकिल और एलसीडी टीवी चुरा ले गये। पुलिस ने 40 हजार रुपए की चोरी की घटना दर्ज की है। पुलिस ने इसमें आभूषण की पुरानी कीमत जोड़ी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवराजपुरी कालोनी निवासी रानी अवंतिबाई स्कूल के संचालक प्रताप सिंह पिता बसंत कुमार वर्मा 45 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उनके घर से सोने-चांदी के पुराने आभूषण, एक एलसीडी टीवी और बाइक एमपी 05, एमएच 9748 चुरा ले गया है। पुलिस ने चालीस हजार की कुल चोरी दर्ज की है।