
बेहद बिगड़ चुकी है मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था
इटारसी। शहर के मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है। जयस्तंभ जैसे व्यस्ततम बाजार में चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी ट्रैफिक अमला नहीं रोक पा रहा है। व्यापारी अपने वाहन अपनी दुकानों के सामने तक लाने की ठान बैठे हैं, जबकि उनको केवल एक वाहन दुकान के पास रखने की बात कई मीटिंगों में की जा चुकी है।
इसके अलावा ग्राहक भी बीच रोड पर वाहन पार्क करके बाजार में घंटों खरीदारी करते हैं, जिन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है, क्योंकि ट्रैफिक अमले को बाजार से ज्यादा ओवरब्रिज, धौंखेड़ा तिगड्डा और नाला मोहल्ला ग्वालबाबा के पास चैकिंग से फुर्सत नहीं मिलती है।
लंबे समय से दर्जनों मीटिंगों, अभियानों और आश्वासनों के बावजूद वर्षों से बाजार की तस्वीर बदलने की मंशा फलीभूत होती दिखाई नहीं दे रही है। खासकर मुख्य बाजार क्षेत्र में लंबे समय से यातायात व्यवस्था में सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है, जिसे लेकर बेहद ईमानदारी से कार्ययोजना बनाने की जरूरत है।

यातायात टीम मुख्य बाजार या चौक चौराहों पर दिखाई ही नहीं देती है और पूर्व में जब भी ट्रैफिक सुधार की बात की गई, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बल की कमी की बात कहकर इसे नजरअंदाज करने का प्रयास किया गया। दरअसल, अब तक के अभियानों और प्रयासों को देखें तो बल की नहीं बल्कि मनोबल की कमी ही दिखाई दी है।
अधिकारी बाहर से आते हैं, कुछ साल ड्यूटी करते चले जाते हैं, और व्यवस्था इसी तरह से चलती रहती है। जय स्तंभ चौक एवं उसके आसपास, नीमवाड़ा, बस स्टैंड के पास, रेलवे स्टेशन के सामने, पूरा एमजी मार्ग, सूरजगंज चौराह, पुराना फल बाजार से भारत टाकीज मार्ग ऐसे व्यस्ततम क्षेत्र हैं, जहां सुधार की बेहद जरूरत है।
लाइन एरिया अब व्यावसायिक रूप ले चुका है जहां बड़े-बड़े इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल्स सामानों के शो रूम खुल गये हैं और इनके संचालक रोड पर सामग्री रखकर यातायात अवरूद्ध करते हैं। ऐसे क्षेत्र में आठवी लाइन, सातवी लाइन, पांचवी लाइन मस्जिद के पास, तीसरी लाइन जैसे क्षेत्र गिनाये जा सकते हैं।
बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के सुचारू रूप से खड़े होने के लिए पार्किंग स्थल की आवश्यकता महससू की जा रही है। जयस्तंभ चौक और इससे जुड़े चारों मार्ग पर बाजार आने वाले ग्राहक अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन यहां वहां खड़े कर देते हैं जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।
कई जगह तो हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल होता है, ऐसे क्षेत्र में नारियल बाजार, पोस्ट आफिस के सामने वाला रोड, बजाजी लाइन को शामिल किया जा सकता है। इन सभी अव्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन को संयुक्त प्रयास किए जाने चाहिए जिससे कि यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद हो सके।