पेयजल समस्या बताने तवानगर की परेशान जनता कल सांसद को रोकेगी

पेयजल समस्या बताने तवानगर की परेशान जनता कल सांसद को रोकेगी

इटारसी। पानी के लिए परेशान तवानगर (Tawanagar) की जनता कल केसला ब्लॉक (Kesla Block) के दौरे पर आ रहे सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) और विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma) को धन्यवाद तिराहे पर रोककर अपनी परेशानी से अवगत कराके समस्या के स्थायी समाधान की मांग करेंगे।बता दें कि तवानगर को पेयजल सप्लाई करने वाले कुए की लाइट कट जाने के बाद से करीब एक सप्ताह से तवानगर की बड़ी आबादी एकमात्र नलकूप पर निर्भर है और देर रात तक लोग यहां पीने के पानी के लिए जद्दोजेहद करते हैं। पानी के लिए परेशान तवानगर की प्यासी जनता रात तक वाहनों से पानी ढोती है। तवानगर के निवासी कई किलोमीटर दूर तक पानी ले जाने को मजबूर हैं।
एकमात्र स्रोत बोरिंग (Boring) से तवानगर की जनता पानी भर रही है। प्रशासन फिर भी नहीं जाग रहा और बड़े कुएं व छोटे कुएं की सप्लाई चालू नहीं करा रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एकमात्र नलकूप पर रात में को 10-11 बजे तक की भीड़ लग रही है। तवा बचाओ संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि शीघ्र पानी की सप्लाई चालू नहीं की जाती तो तवा नगर की जनता उग्र आंदोलन कर सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!