अब जिले के बेरोजगारों को भी सिखाया जाएगा हार्वेस्‍टर चलाना

अब जिले के बेरोजगारों को भी सिखाया जाएगा हार्वेस्‍टर चलाना

कंबाईन हार्वेस्‍टर ऑपरेटर (Combine harvester operator) का 30 दिवसीय नि:शुल्‍क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

हरदा | जिले के किसानों को अब कंबाईन हार्वेस्‍टर ऑपरेटर (*Combine harvester operator) के लिये पंजाब-हरियाणा पर निर्भर नहीं रहना होगा। संभागायुक्‍त रजनीश श्रीवास्‍तव (Commissioner Rajneesh Srivastava) की पहल पर कंबाईन हार्वेस्‍टर ऑपरेटर का 30 दिवसीय नि:शुल्‍क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उपसंचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास हरदा एम.पी.एस. चन्‍द्रावत (Agricultural Development Harda MPS Chandravat) ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग म.प्र. भोपाल द्वारा कौशल विकास केन्‍द्र बड़वाई भोपाल में कंबाईन हार्वेस्‍टर ऑपरेटर का 30 दिवसीय नि:शुल्‍क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इच्‍छुक आवेदक अपना आवेदन 12 दिसम्‍बर 2020 तक विभागीय ई-मेल एड्रेस aae.hos59@gmail.com पर भेज सकते है। या कार्यालय सहायक कृषि यंत्री पवारखेड़ा जिला होशंगाबाद में सम्‍पर्क कर अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते है। आवेदन हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्‍यता 10 वी पास, आयु सीमा 18 से 40 वर्ष एवं ड्राईविंग लाईसेंस होना अनिवार्य है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!